Exploring the Benefits of Kotak 811 Net Banking

Kotak 811 Net Banking: कोटक महिंद्रा नेट बैंकिंग और नया खाता खोलने के बारे में बात करेंगे। Kotak Mahindra बैंक एक Private Sector बैंक का है और यह बैंक भारत में सबसे प्रसिद्द बैंको में से एक हैं।

यह बैंक भी बैंकिग सर्विसेस Private करता और यह बैंक अपने Customer को सेविंग अकाउंट की facility provide कराता है और Account के साथ ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग की facility भी देता है और आजकल internet banking की जरुरत तो सभी को होती है इंटरनेट बैंकिंग क्या होती है इसके क्या-क्या इस्तेमाल हैं यह सब हम आज जानेंगे इस लेख के माध्यम से।

Kotak 811 Net Banking App

कोटक मोबाइल बैंकिंग ऐप अपनी तरह का सबसे अच्छा है। यह आपको चलते-फिरते बैंकिंग करने देता है, जो कि डिजिटल युग में जरूरी है, जिसमें हम रहते हैं। यदि आप पहले से कोटक बैंक के ग्राहक नहीं हैं, तो आप कोटक सेविंग अकाउंट या 811 डिजिटल बैंक अकाउंट खोलने के लिए अपनी निकटतम शाखा में जा सकते हैं।

यदि आप पहले से ही कोटक का उपयोग करते हैं, तो आप बैंक, बिलों का भुगतान, निवेश, खरीदारी और सेवाएं प्राप्त करने के लिए ऐप की 250+ सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। कोटक बैंक द्वारा 250 से अधिक की सूची में जोड़ी गई नई सुविधाओं में से एक है “Pay Your Contact “। इस सुविधा के साथ, अब आप किसी को भी उनके मोबाइल नंबर का उपयोग करके पैसे भेज सकते हैं।

Features of Kotak Mahindra Net Banking

  • Transaction Security:- कोटक महिंद्रा Advance Security System का इस्तेमाल करता है जिस से यदि कोई भी कस्टमर कोई भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करता है तो उसमे कोई रिस्क न हो और सुरक्षित ट्रांजेक्शन कर सकते है और सभी ट्रांजेक्शन्स 256-bit SSL Encrypted Medium से होती है।
  • 24×7 Banking:- कोटक महिंद्रा Net Banking 24×7 इस्तेमाल कर सकते है। आप अपने अकाउंट को किसी भी टाइम चेक कर सकते है यदि किसी व्यक्ति के पास अपनी User ID और Password हैं तो वही किसी भी टाइम कंही भी जाकर अपने अकाउंट को चेक कर सकता है और कोई भी Transaction कर सकता है और मोबाईल से भी Mobile Banking App का इस्तेमाल कर सकता है।
  • Online Fund Transfer:- Kotak Mahindra Net Banking से कभी भी किसी अकाउंट के अंदर fund ट्रांसफर कर सकता है और कोटक महिंद्रा बैंक अकॉउंटस से दूसरे किसी भी अकाउंट के अंदर फण्ड ट्रांसफर कर सकते है।
  • Check Account Details:- Net Banking से किसी भी टाइम कंही भी अपने अकाउंट की Details चेक कर सकते है।
  • Life Insurance:- यदि किसी ने भी Life Insurance Policy ले रखी है तो नेट बैंकिंग से किसी भी टाइम Policy की Position का पता लगाया जा सकता है और ऑनलाइन Policy के लिए आवेदन कर सकते है और पालिसी को स्विच भी कर सकते है।
  • Investment:– कोटक महिंद्रा नेट बैंकिंग से कोई भी व्यक्ति अपने Mutual Fund Portfolio को ऑनलाइन देख सकता है और fund holding में इन्वेस्ट और Redeem भी कर सकता है।
  • Secure Online Shipping:- इंटरनेट बैंकिंग से कोई भी शॉपिंग या पेमेंट कर सकता है और किसी भी फॉर्म के लिए पयामेंट कर सकते है और कोई भी मोबाईल रिचार्ज या DHD रिचार्ज कर सकते है।

Kotak Net Banking Registration

कोटक 811 नेट बैंकिंग के लिए आप दो तरह से आवेदन कर सकते हैं पहला ऑनलाइन माध्यम से और दूसरा ऑफलाइन माध्यम से।

1- Online Registration

कोटक महिंद्रा बैंक 811 अकाउंट: सबसे पहले आपको कोटक बैंक अकाउंट ओपन करना होगा यदि आप पहले से कोटक बैंक के कस्टमर हैं तो आपको आवश्यकता नहीं हैं। जो इस बैंक में पहली बार नेट बैंकिंग के लिए आवेदन कर रहा हैं उसके लिए आप दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप कोटक महिंद्रा बैंक की Official Website पर जाये, इसके बाद आपके सामने बैंक का होम पेज आपने होगा।
  • इसके बाद नीचे की तरफ 811 Video KYC Saving Account का ऑप्शन आएगा उसके ऊपर क्लीक करे।
कोटक 811 नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें
  • अब आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, और ईमेल ID डालना होगा। फिर दोनों Check Box को क्लिक कर दे।
  • फिर आपके फ़ोन व Email पर एक OTP आएगा जिसे आपको Enter करना होगा। फिर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करे।
kotak 811 net banking
  • फिर आपके सामने एक नयी window ओपन हो जाएगी। जिसमे आपको Agree या Yes बटन पर क्लिक करना।
  • फिर आपको अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड नंबर दर्ज करने होंगे। इस तरह आप सभी Basic Details को भरके अपना अकाउंट ओपन कर सकते है।

Kotak Bank 811 Net Banking Process

Account Open करने के बाद आपको ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग शुरू करनी होगी। इसके लिए बताये गए बहुत ही आसान Steps को फॉलो करे।

  • सबसे पहले Official Website पर जाए और Right side ऊपर की तरफ दिए login Button पर Click करे।
Kotak Mahindra Net banking
  • फिर आपके सामने एक नई Window ओपन हो जाएगी। फिर आपको Need Help वाले Option पर क्लिक करना है ।
Kotak Mahindra Net banking
  • फिर आपको “Register for Kotak Net Banking” के option को सेलेक्ट करना है।
  • अब आपको अपना CRN या Account नंबर डालना है। CRN Number और Account Number आपको ऑनलाइन अकाउंट ओपन करते वक्त मिल गए होंगे।
Kotak Mahindra Net banking
  • उसके बाद पासवर्ड Generate के लिए Method पूछा जायेगा उसके अंदर आपको चार ऑप्शन मिलेंगे जैसे की- Debit card details, Credit card details, Secret question, Physical pin।
  • इसमें से आप कोई भी ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते है, जैसे आपने Debit card select किया है फिर आप डेबिट का डिटेल्स फील करे, जैसे e-card number नंबर Expiry date, CVV नंबर & Debit card pin फिर Continue पर क्लिक करे।
  • अब आपको 6 अंको का Password Create करना है और यह आप के ऑनलाइन कोटक नेटबैंकिंग का पासवर्ड होगा।
  • इसके बाद आप नीचे सबमिट बटन पर क्लिक कर दीजिये अब आप कोटक बैंक की नेटबैंकिंग की सेवा का लाभ उठा सकते है ।

2- Offline Registration

यदि आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करना चाहते हैं तो कोई बात नहीं आप ऑफलाइन भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आपको बस नीचे दिए गए चरणों का पालन करना हैं।

  • सबसे पहले यंहा से Internet Banking Form Download करे।
  • Form download करने के बाद इसमें मांगी गयी Information को भरे।
  • आपके द्वारा भरा गया नेट बैंकिंग का फॉर्म आप Email पर भी भेज सकते है या एड्रेस पोस्ट भी कर सकते है (आप इसे एड्रेस पोस्ट भी कर सकते है, Customer contact centre, Kotak Mahindra Bank Ltd, Post Box Number – 16344, Mumbai – 400013.)
  • कुछ दिन के बाद बैंक नेट बैंकिंग User ID और पासवर्ड यूजर को मेल कर देगा इसके बाद यूजर अकाउंट में दिए गए पासवर्ड से लॉगिन करके अकाउंट होल्डर को उस User ID और पासवर्ड ओपन करके अपना पासवर्ड चेंज करना होगा क्योकि जो बैंक द्वारा पासवर्ड दिया जाता है वह temporary होता जिसे एक बार इस्तेमाल कर सकते हैं उसके बाद अपना पासवर्ड सेट करना पड़ता हैं।
  • इसके बाद आप किसी भी Time अपनी ID का इस्तेमाल कर सकते है।

How to Transfer Money from Kotak Mahindra Net Banking?

लगभग सभी बैंक आपको अकाउंट के साथ नेट बैंकिंग की Facility देते है ताकि आप Online Banking कर सके और कही भी किसी भी अकाउंट से Fund Transfer कर सके।

यदि कोई भी व्यक्ति Kotak Bank में Online Money Transfer करना चाहता है तो सबसे पहले Kotak Account में Beneficiary Add करनी पड़ेगी बेनेफिशरी मतलब जिसके अकाउंट में आप पैसा सेंड कर रहे है उसकी बैंकिंग डिटेल्स आपको कोटक अकाउंट में ऐड करनी होगी ।

Beneficiary को कैसे add करें?

  • सबसे पहले अपने Kotak Net Banking  में कस्टमर रजिस्ट्रेशन नंबर एंड पासवर्ड एंटर करके लॉगिन करे।
  • अब ऊपर अपने Kotak Net Banking अकाउंट में लॉगिन करने के बाद बैंकिंग टैब पर क्लिक करे।
Kotak Mahindra Net banking
  • अब Transfer और Payments में ADD /Manage Beneficially पर क्लिक करे।
Kotak Mahindra Net banking
  • ऐड/मैनेज Beneficiary में आप किसी भी Beneficiary को ADD /Remove कर सकते है, हमे बेनेफिशरी ऐड करना है इसलिए +ADD Beneficiary पर क्लिक करे।
  • Beneficiary की प्राइमरी Details में उसका नाम ,मोबाईल नंबर ADD करे , Other डिटेल्स लीव कर सकते है ADD the बेनेफिशरी पर क्लिक करे।
  • Next Screen में आपको ऐड की गई प्राइमरी डिटेल्स Confirm करना है , Add Transfer टाइप पर क्लिक करना है।
  • Add Transfer टाइप में आपको बेनेफिशरी के अकाउंट की डिटेल्स भरनी है बेनेफिशरी का अकाउंट कोटक में है या फिर किसी दूसरे बैंक में उसके हिसाब से ऑप्शन Choose करे।
KOTAK NETBANKING
  • अगर IMPS FUND ट्रांसफर करना चाहते है तो वो सेलेक्ट करे, IMPS में आपको बेनेफिशरी का MMID डिटेल्स Add करना होता है।
  • ट्रांसफर टाइप में सलेक्ट किये ऑप्शन के हिसाब से फण्ड ट्रांसफर टाइप सेलेक्ट करे NEET and IMMID आपको सेलेक्ट करना है आदर ऑप्शन Choose न करे।
  • अब सबमिट पर क्लिक करे और अगली स्क्रीन में डिटेल्स को चेक कर कन्फर्म पर क्लीक करे।
  • अब सब्मिट कन्फर्म पर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर Activation Key Receive होगी जो एंटर करके बेनेफिशरी को Activate करना है।
  • Activation Key से बेनेफिशरी एक्टिवेट करने के लिए ऐड/मैनेज बेनेफिशरी पर क्लिक करे और एडेड बेनेफिशरी पर एक्टिवेट लिंक पर क्लिक करे।
  • नीचे दिय गए Activation Key एंटर करके सबमिट करे।
  • कुछ Minute के बाद आपका Beneficiary Activate हो जायेगा और आप फण्ड ट्रांसफर कर सकते है।

Net Banking Login

कोटक 811 नेट बैंकिंग में लॉगिन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  • सबसे पहले, Kotak 811 नेट बैंकिंग पेज Open करे।
  • पेज खुलने पर, आपको User ID और पासवर्ड Enter करने के लिए एक “Login Page” display होगा।
  • “User ID” या “User name” के फ़ील्ड में अपना Kotak 811 अकाउंट ID Enter करें।
  • “Password” फ़ील्ड में अपना नेट बैंकिंग पासवर्ड Enter करें।
  • उचित जानकारी दर्ज करने के बाद, “Login” या “Enter” बटन पर क्लिक करें।
  • अगर आपने सही User ID और पासवर्ड दर्ज किए हैं, तो आपको अपने Kotak 811 नेट बैंकिंग खाते में सफलतापूर्वक लॉगिन कर दिया जाएगा।
  • यदि आप अपना पासवर्ड भूल गए हैं, तो आपको “Forgot Password” या “Password Reset” लिंक पर क्लिक करना चाहिए। इससे आपको पासवर्ड को रीसेट करने के लिए निर्देश प्राप्त होंगे

811 Net Banking Customer Care

Customer Care – कोटक महिंद्रा बैंक 811 कस्टमर केयर नंबर

Kotak NumberTeamWorking window
1860 266 08118119.30 AM to 6.30 PM (Monday to Saturday excluding Bank holidays)
1800 266 6666Privy24*7 (only for Optima and Insignia customers)
1860 266 2666Banking Related Complaints24*7
1860 266 2666Credit card and Credit Card mis-sell Related Helpline24*7
1860 266 2666Personal, Payday, and Home Loan9:00 AM to 7:00 PM (Monday to Saturday excluding holidays)

सम्बंधित प्रश्न – FAQs

Kotak mahindra 811 net banking क्या है?

कोटक महिंद्रा 811 नेट बैंकिंग एक सुविधा है जिसके माध्यम से आप अपने कोटक महिंद्रा 811 बैंक खाते को ऑनलाइन एक्सेस कर सकते हैं। यह आपको अपने बैंकिंग खाते के माध्यम से विभिन्न सुविधाएं प्रदान करता है।

Does kotak 811 provide net banking?

हाँ, कोटक 811 नेट बैंकिंग प्रदान करता है। कोटक 811 एक डिजिटल सहायक Account है जिसे आप अपने मोबाइल ऐप या वेब पोर्टल के माध्यम से उपयोग करके प्रबंधित कर सकते हैं। इसके माध्यम से आप अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं, विभिन्न Transaction कर सकते हैं, Transaction विवरण देख सकते हैं, इंटरनेट बैंकिंग सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं और अन्य बैंकिंग सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं।

कोटक नेट बैंकिंग क्या-क्या सुविधा प्रदान करती है?

आकउंट की डिटेल्स और अभी ही की गयी ट्रांजेक्शन को चेक कर सकते है।
एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट के अंदर फण्ड ट्रांसफर कर सकते है।
अपने अकाउंट के अंदर चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकते है।
अकाउंट के अंदर करंट नॉमिनी की डिटेल्स चेक कर सकते है उसे बदल सकते है।

नेट बैंकिंग के लिए पंजीकरण करने के लिए कौन पात्र है?

कोटक महिंद्रा के साथ बचत या चालू खाता रखने वाले सभी ग्राहक नेटबैंकिंग के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।

कोटक 811 और सामान्य खाते के बीच क्या अंतर है?

कोटक 811 के ग्राहकों को अपने अकाउंट में मिनिमम एवरेज बैलेंस रखने की जरूरत नहीं है। इसलिए, आप न्यूनतम औसत शेष राशि रखने की चिंता किए बिना अपने 811 खाते का स्वतंत्र रूप से उपयोग कर सकते हैं। दूसरी ओर, नियमित बचत खातों में एक न्यूनतम औसत शेषराशि होती है जिसे हर महीने रखा जाना चाहिए।

क्या मुझे कोटक नेटबैंकिंग सेवा का उपयोग करने के लिए कुछ भी भुगतान करना होगा?

नहीं, फिलहाल कोटक महिंद्रा नेटबैंकिंग सेवा का उपयोग करने के लिए कोई शुल्क नहीं है।

811 net banking limit बताइये?

वार्षिक रूप में सभी क्रेडिट का योग 2 लाख रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए। किसी भी समय Account Balance राशि 1 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। Customers द्वारा ऑनलाइन ट्रांसफर के माध्यम से अधिकतम 1,00,000 रुपये की राशि ही ट्रांसफर की जा सकती है।

Leave a Comment