Personal Loan Kaise le Online in Hindi: पर्सनल लोन कैसे ले?

Personal Loan Kaise Le: नमस्ते ! मित्रो हम कभी भी हमारी जिंदगी में कितना भी कमा ले लेकिन हमें फिर भी कभी न कभी पैसो की जरूरत पड़ ही जाती है क्योकि बढ़ती हुई आबादी और महंगाई है । इसमें हम सब के खर्चे इतने बढ़ गए है की जो हम लोग कमाते है उस में काम ही नहीं चल पाता है ऐसे में हम पैसो के बिना कुछ भी नहीं कर सकते है।

किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान से अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए हम जो पैसा उधार लेते हैं, उसे पर्सनल लोन कहते हैं। पर्सनल लोन को लेने का कोई ख़ास मकसद नहीं होता हैं, बस इसे लेकर आप अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।


Personal Loan Kaise Le (Personal loan kaise milega)

Personal Loan एक तरह का unsecured loan होता हैं, यानी की इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की गारंटी/ सिक्योरिटी या कुछ भी गिरवी रखने की जरुरत नहीं होती हैं। वैसे आमतौर पर पर्सनल लोन की अवधि 1 साल से लेकर 5 साल के बीच में होती हैं। इस लोन का इस्तेमाल आप कहीं पर भी कर सकते हैं, आप पर किसी भी प्रकार की पाबंदी नहीं होती हैं।

Personal Loan लेने के लिए आपको किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, Personal Loan कौन–कौन ले सकता है, Personal Loan लेने के क्या-क्या फायदे और नुकसान है, ये सब आज इस लेख में जानने वाले हैं।

Personal Loan Online in Hindi

आपको कितने रूपए तक का Personal Loan मिल सकता है, लोन को वापस लौटाने के लिए आपको कितने महीनो का समय मिलता है, Personal Loan पर आपको ब्याज कितने % का देना होगा और बहुत सारे लोगो का कहना है Personal Loan लेने के बाद बहुत सारे extra charges देने होते है क्या ये सही है और अगर सही है तो आपको वो कौन-कौन से Charges देने होते है यह सब कुछ आज में आपको इस पोस्ट के जरिये में बताने वाली हूँ। तो चलिए जानते है।


Personal Loan Key Highlights

Loan amount₹40 लाख तक, कुछ बैंक और NBFC इससे ज्यादा भी ऑफर करती हैं।
Interest Rate 10.49% प्रति माह से शुरू
Loan Tenure 12 महीने से 5 साल तक
Processing Fee0.5% – 4%
personal loan

Personal Loan का Use कहाँ-कहाँ कर सकते हैं?

  1. इस लोन को आप अपनी Education पर इस्तेमाल कर सकते हो।
  2. इस लोन से आप घूमने जा सकते हो।
  3. इस लोन से आप किसी का भी इलाज करा सकते हो।
  4. इस लोन से आप किसी की भी शादी करवा सकते है।
  5. इस लोन से आप अपना घर बना सकते है।
  6. इस लोन से आप अपने घर में कोई भी चीज ला सकते है।
  7. इस लोन से आप अपना नया मोबाईल फ़ोन ला सकते हो।
  8. इस लोन से आप किसी भी प्राकर का लोन बड़ी ही आसानी से भर सकते हो।
  9. इस लोन से आप किसी भी चीज का रिचार्ज करा सकते हो।

Benefits Of Personal Loan

  1. मित्रो यह एक ऐसा Loan है जो बिलकुल Unsecured है। जैसे की अगर आप गोल्ड लोन लेते हो तो आप को गोल्ड देना होता है और यदि आपको होम लोन लेना होता है तो होम Papers देने होते है। ऐसे ही यदि आप Personal Loan लेते है तो आपसे किसी भी प्रकार का कुछ भी उधर नहीं दिया जाता।
  2. यह लोन आपके Credit Score के आधार पर दिया जाता है। 
  3. ये क्रेडिट स्कोर 900 में काउंट किया जाता है जिसमे की 750 से ऊपर का Credit Score अच्छा माना जाता है। क्रेडिट स्कोर को CIBIL Score भी कहते है अगर आपका CIBIL SCORE अच्छा तो आपको Personal लोन बड़ी आसानी से मिल जाता है।
  4. यह लोन आप किसी भी काम के लिए ले सकते हो आपसे इसके बारे में कुछ नहीं पूछा जाता।
  5. यह लोन बहुत ही कम Documents के जरिये मिल जाता है।
  6. हम लोन आपका पर्सनल लोन बहुत ही जल्द approve हो जाता हैं।

Personal Loan Eligibility Criteria | पात्रता

  • आवेदक की उम्र 21 से 65 साल के बीच में होना चाहिए।
  • लोन के लिए Salaried/Self-Employed, Professionals, Businessman आदि आवेदन कर सकते है।
  • आवेदक के पास आय का एक स्त्रोत होना चाहिए।
  • आवेदक का Cibil Score अच्छा होना चाहिए।

Personal Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट और सैलरी स्लिप

Personal Loan Fees & Charges | फीस और चार्जेस

वैसे पर्सनल लोन पर लागू होने वाली फीस और चार्जेज हर बैंक की अलग-अलग होती हैं। इनमें से कुछ प्रमुख फीस और चार्जेज की जानकारी आपको निचे दी गयी हैं:

  • प्रोसेसिंग फीस
  • Prepayment charges या foreclosure charges
  • Verification fee
  • Loan cancellation और rebooking fee
  • Documents fee और stamp duty
  • Penal charges

Types Of Personal Loan – पर्सनल लोन के प्रकार

Personal Loan भी कई प्रकार के होते हैं जो आपकी अलग-अलग जरूरतों को पूरा करते हैं:

1. Marriage Loan (मैरिज लोन)

कई बार शादियों का खर्च बहुत ज्यादा हो जाता हैं और सारी जमापूंजी सिर्फ शादी पर खर्च देना समझदारी नहीं हैं, और हर किसी के लिए शादी का खर्च उठाना इतना आसान नहीं हैं। ऐसे में आप शादी के ख़र्चों के लिए Marriage Loan ले सकते हैं।

2. Higher Education Loan (हायर एजुकेशन लोन)

अगर आप विदेश में पढाई करना चाहते हैं तो आप education loan ले सकते हैं। इस एजुकेशन लोन से आप अपने कॉलेज की फीस, वीज़ा और रहने और खाने के खर्चा उठा सकते हो।

3. Home Rennovation loan (होम रेनोवेशन लोन)

कई लोग समय-समय पर अपने घर में बदलाव करते रहते हैं जिसका खर्चा काफी ज्यादा हो सकता हैं। इसके लिए आप home rennovation loan ले सकते हैं और अपने घर को नए जैसा बना सकते है।

4. Medical Loan (मेडिकल लोन)

अगर आपके घर में कोई मेडिकल इमरजेंसी आ गयी हैं तो आप मेडिकल लोन ले सकते हैं। अगर आपके पास health insurance नहीं हैं तो मेडिकल लोन आपके बहुत काम आ सकता हैं।


Best Peronal Loan Apps – बेस्ट पर्सनल लोन ऐप्स


Top Personal Loan Bank

Bank का नामब्याज दरलोन की राशि
State Bank of India11.05% – 15.30% प्रति वर्ष₹15 लाख रुपये तक
ICICI Bank 10.50% से 18.49% प्रति वर्ष₹20 लाख तक
HDFC Bank10.50% से 21.50% प्रति वर्ष₹15 लाख रुपये तक
Axis Bank12% से – 24% प्रति वर्ष।₹50,000 से ₹15 लाख रुपये
Bajaj Finserv 13% से 16% प्रति वर्ष₹25 लाख रुपये तक
Personal Loan Kaise le Online in Hindi: पर्सनल लोन कैसे ले?

मित्रो आज आप सभी ने इस पोस्ट के जरिये जाना है की Personal Loan होता क्या है? आप Personal Loan कैसे ले सकते है चाहे आप Salaried, Self-Employed, Perfessionals या फिर Businessman हो। Personal Loan लेने के लिए आपको किन – किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, Personal Loan कौन – कौन ले सकता है, Personal Loan लेने के क्या – क्या फायदे और नुकसान है, आपको कितने रूपए तक का Personal Loan मिल सकता है।

लोन को वापस करने के लिए आपको कितने महीनो का समय मिलता है, Personal Loan पर आपको ब्याज कितने % का देना होगा और बहुत सारे लोगो का कहना है Personal Loan लेने के बाद बहुत सारे एक्स्ट्रा चार्ज देने होते है क्या ये सही है और अगर सही है तो आपको वो कौन–कौन से चार्जेज देने होते है।


पर्सनल लोन लेने का तरीका

वर्तमान में पर्सनल लोन लेने के कई तरीके हैं जैसे अगर आप बैंक या NBFC की शर्तों को पूरा करते हैं तो कई तरीकों से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो। आप अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं या बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अगर आप जल्दी लोन लेना चाहते है तो आप किसी लोन ऐप या किसी NBFC एप्रूव्ड संस्थान से लोन के लिए आवेदन कर सकते हो, क्योंकि आपको किसी लोन ऐप या NBFC से लोन मिलने की सम्भावना ज्यादा रहती हैं, इसलिए अगर आपको जल्दी लोन चाहिए तो आपको किसी लोन ऐप या NBFC एप्रूव्ड संस्थान से लोन लेना चाहिए।


FAQs:

Personal Loan क्या होता है?

Personal Loan

पर्सनल का मतलब होता है आप अपनी खुद की जरूरत पूरी करने के लिए लोन लेते हो जैसे की।इस लोन को आप अपनी Education परइस्तेमाल कर सकते हो।,इस लोन से आप घूमने जा सकते हो।,इस लोन से आप किसी का भी इलाज करा सकते हो।,इस लोन से आप किसी की भी शादी करवा सकते है।,इस लोन से आप अपना घर बना सकते है।

Personal Loan के क्या फायदे हैं?

Personal Loan

मित्रो यह एक ऐसा लोन है जो बिलकुल Unsecured है। जैसे की अगर आप गोल्ड लोन लेते हो तो आप को गोल्ड देना होता है और यदि आपको होम लोन लेना होता है तो होम पेपर्स देने होते है। ऐसे ही यदि आप पर्सनल लोन लेते है तो आपसे किसी भी प्रकार का कुछ भी उधर नहीं दिया जाता।यह लोन आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर दिया जाता है।

पर्सनल लोन लेने के लिए कौन-कोनसे दस्तावेज़ चाहिए?

Personal Loan

– पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
– आधार कार्ड
– पैन कार्ड
– पासपोर्ट
– ड्राइविंग लाइसेंस
– पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट और सैलरी स्लिप

Personal Loan minimum salary कितनी होनी चाहिए?

अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो न्यूनतम सैलरी (Minimum Salary for Personal Loan) 15000 से ज्यादा होनी चाहिए। वैसे हर बैंक आय NBFC एप्रूव्ड संस्थान की ये पात्रता अलग-अलग हो सकती हैं।

लोन वापस करने के लिए कितना समय मिलता है?

Personal Loan

मित्रो आप जो यह लोन लेने वाले हो उसे चुकाने के लिए आप के पास 1 साल से 5 साल तक का समय मिल सकता है।

पर्सनल लोन के लिए Eligibility क्या है?

personal loan

आवेदक की उम्र 21 से 65 साल के बीच में होना चाहिए।
लोन के लिए Salaried/Self-Employed, Professionals, Businessman आदि आवेदन कर सकते है।
आवेदक के पास आय का एक स्त्रोत होना चाहिए।
आवेदक का Cibil Score अच्छा होना चाहिए।

पर्सनल लोन में ब्याज दर कैसे तय होती है?

ब्याज दर आपकी क्रेडिट प्रोफ़ाइल, लोन की अवधि और बैंक की नीतियों पर निर्भर करती है।

पर्सनल लोन की अधिकतम और न्यूनतम अवधि क्या होती है?

personal loan

यह बैंक और लोन प्रदान करने वाली संस्थान पर निर्भर करता है, लेकिन आमतौर पर 1 साल से 5 साल तक हो सकती है।

क्या मुझे अपने लोन की प्री- पेमेंट कर सकते हैं?

Personal Loan

हाँ, कुछ बैंक और लोन प्रदान करने वाले संस्थान प्री- पेमेंट की सुविधा प्रदान करते हैं, लेकिन इस पर कुछ फीस लागू हो सकता है।

लोन प्राप्त करने के बाद मैं किस प्रकार की खर्चों पर धन खर्च कर सकता हूँ?

PERSONAL LOAN INTEREST RATE

पर्सनल लोन को विभिन्न प्रकार की व्यक्तिगत जरूरतों पर खर्च किया जा सकता है, जैसे कि education, travel, marriage, आदि।

Leave a Comment